हैदराबाद आधारित मुख्यालय सहित भारत डायनामिक्स लिमिटेड की स्थापना दि. 16 जुलाई, 1970 को एक सार्वजनिक उपक्रम में रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन की गयी थी। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के लिए संचलित प्रक्षेपास्त्र प्रणाली व इनसे जुड़े रक्षा उपकरण बनाने का आधार-पीठ तैयार करने की दृष्टि से स्थापित किया गया था।
अपनी स्थापना के समय से बी डी एल, डी आर डी ओ और विदेशी मूल विनिर्माणकर्ता (ओ ई एम) के साथ मिलकर तीनों सेनाओं के लिए विभिन्न प्रकार की मिसाइल व इनसे जुड़े उपकरण तैयार कर देता आ रहा है।