प्रेस विज्ञप्तियॉं

श्री पी राधाकृष्ण ने बीडीएल के सी एम डी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया।

बी डी एल को भारतीय थल सेना के दो रेजिमेंट के लिए आकाश अस्त्र प्रणाली का कार्य-आदेश प्राप्त

बीडीएल में आई एम एम मैनुअल और अनुशासनिक कार्यवाही पर एस ओ पी का विमोचन किया गया।
हमारे उत्पाद
पुरस्कार और उपलब्धियां
वर्ष 2019-20 के लिए ‘ग’ क्षेत्र में नराकास की श्रेणी में ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ ग्रहण करते हुए कमोडोर सिद्धार्थ मिश्र (से.नि.), सी एम डी, बी डी एल एवं अध्यक्ष, नराकास (उ)

राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2019-20
वर्ष 2018-19 के लिए ‘ग’ क्षेत्र में नराकास की श्रेणी में ‘’क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार’’ ग्रहण करते हुए श्री एन श्रीनिवासुलू, निदेशक (वित्त), बी डी एल

क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार 2018-19

ग्रीन टेक एचआर अवार्ड
एवीएम एनबी सिंह, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), निदेशक (तकनीकी) श्री कमलेश्वर शरण, अध्यक्ष, ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष और श्री रजनीश प्रकाश, भारत के भारी जल बोर्ड, भारत सरकार के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रजनीश प्रकाश द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। )।

ग्रीन टेक पर्यावरण पुरस्कार
मील के पत्थर
स्वर्ण जयंती वर्ष
एम आर – सैम की भारतीय वायुसेना को सुपुर्दगी
प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ता व तथा कंपनी का सूचीबद्ध।
एल आर सैम की सुपुर्दगी भारतीय नौसेना को
शेयरों की वापस-खरीद पूर्ण।
फोटो गैलरी

एयरो इंडिया 2023 के दौरान उप रक्षा मंत्री के नेतृत्व में आए हुए अर्मेनिया के प्रतिनिधिमंडल को बीडीएल पेविलियन के दौरे के दौरान बीडीएल के उत्पादों की जानकारी दी गयी।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान अल तरीक, सीईओ, यूएई के नेतृत्व में उनके प्रतिनिधिमंडल ने बीडीएल पेविलियन का दौरा किया। भारत में लॉग रेंज प्रिसिशन गाइडेड म्युनिशन किट्स के संयुक्त उत्पादन के लिए बीडीएल और अल तरीख़ ने अनुबंध ज्ञापन प्रलेख पर हस्ताक्षर किए।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान वायु सेना के उप कमांडर-इन-चीफ, कर्नल येर्जहन निल्दिबयेव के नेतृत्व में कज़किस्तान से प्रतिनिधिमंडल ने बीडीएल पवेलियन का दौरा किया।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान मेजर जनरल मोहम्मद सलाह, बी ई एन बी आई सी एच ए, महासचिव, रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में अलजीरिया से प्रतिनिधिमंडल ने बीडीएल पवेलियन का दौरा किया।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान एच ई स्टॉफ अ.वि.मे. अबदुल्लाह इब्राहीम अल-गामडी, साउदी के संयुक्त सेना के उप कमांडर के नेतृत्व में साउदी अरेबिया से प्रतिनिधिमंडल ने बीडीएल पवेलियन का दौरा किया।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान बीडीएल पवेलियन के दौरे के दौरान नौ-सेनाध्यक्ष को बीडीएल के उत्पादों की जानकारी दी गयीं।

विशाखापट्टणम में ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट-2023 के दौरान आँध्रप्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री श्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी गारू ने भारत सरकार के माननीय सड़क परिवहन एव हाइवेस मंत्री नितिन गडकरी जी को बीडीएल के उत्पादों की जानकारी दीं।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बी डी एल में भारत सरकार की शेयरधारिता से संबंधित रु. 111.92 करोड़ का चेक रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को आज नई दिल्लीी में प्रदान किया।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री राजनाथ सिंह को सीएमडी, बीडीएल ने पेविलियन में प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी दीं।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान रक्षा उत्पादन सचिवालय, एस ई पी आर ओ डी के प्रधान के नेतृत्व में आए ब्रजिल के प्रतिनिधिमंडल को सीएमडी, बीडीएल ने बीडीएल के उत्पादों की जानकारी दी।

एयरो इंडिया 2023 में बीडीएल पवेलियन के दौरे के दौरान बीडीएल के सी एम डी ने वायु सेनाध्यक्ष को कंपनी के नये उत्पादों की जानाकारी दी।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान राफेल इज़्राइल से प्रतिनिधिमंडल ने अपनी सीईओ की अध्यक्षता में आज बीडीएल पवेलियन का दौरा किया।

एयरो इंडिया 2023 में बीडीएल पवेलियन के दौरे के दौरान सह थल सेनाध्यक्ष को सीएमडी, बीडीएल ने कंपनी के नये उत्पादों की संक्षिप्त जानकारी दीं।

एयरो इंडिया 2023 के दौरान सेरामिक राडोम बनाने के लिए डी आर डी ओ की ओर से तकनीकी हस्तांतरण संबंधी अनुज्ञप्ति करार, माननीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा सी एम डी, बीडीएल को सौंपा गया।

एयरो इंडिया 2023 में बीडीएल पवेलियन के दौरे के दौरान रक्षा सेनाध्यक्ष को अपने नये उत्पादों के बारे में निदेशक (तकनीकी) बीडीएल ने जानकारी दी।

भारत के माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को बीडीएल के उत्पादों की जानकारी दी गयीं।

श्री गिरिधर अरमाने, रक्षा सचिव ने आज बीडीएल का दौरा किया। कंपनी की यात्रा के दौरान उन्हें उत्पादन गतिविधियों और बीडीएल द्वारा आत्मनिर्भरता की प्राप्ति के लिए की जा रही पहलों से अवगत कराया गया।

बीडीएल में दि.

बीडीएल ने 73वॉ संविधान दिवस मनाया। भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गयी है।बीडीएल के सी एम डी कमोडोर सिद्धार्थ मिश्र (से.नि.) ने कर्मचारियों से उद्देशिका का वाचन किया गया। "भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्य और मूलभूत सिद्धांत" विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया।

श्री महेश भागवत, आई पी एस, तेलंगाना के राचकोंडा कमीशनरेट के पुलीस आयुक्त ने सतर्कता सप्ताह के समारोह में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत” विषय पर बीज व्याख्यान दिया।

आँध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में समाज कल्याण बालिका छात्रावास भवन का उद्घाटन श्री नूका श्रीनिवासुलू,निदेशक (वित्त) द्वारा किया गया।

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार को रु. 13.733 करोड़ का अंतिम लाभांश का भुगतान किया।

भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए डॉ उपेंदर वेन्नम, आई पी ओ एस, मुख्य सतर्कता अधिकारी, बीडीएल

श्री पी राधाकृष्ण, निदेशक (उत्पादन) बीडीएल, डॉ उपेंदर वेन्नम, आई पी ओ एस

बीडीएल में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया।

विशेष अभियान 2.0

वडोदरा में “टाटा – एयरबस विनिर्माण सुविधा के शिलान्यास” के अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी में बीडीएल के स्टाल पर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को संक्षिप्त जानकारी देने का गौरव प्राप्त हुआ.

खरीदी, सिविल, मा.सं.

आज बीडीएल में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2022’ का उद्घाटन किया गया। इस सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति जागरूकता लाने वॉकथान,

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय, पी वि से मे, अ. वि. से. मे. वी.एस.एम.