जीईएम में पंजीकरण

"सरकारी ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) के ज़रिये माल और सेवाओं की खरीद अनिवार्य है। बी डी एल जैसे खरीददारों के लिये जरूरी है कि वह अपने पंजीकृत विक्रेताओं और भावी विक्रेताओं / सेवा प्रदाताओं को जीईएम पर सूचीबद्ध करवाये ताकि वांछित उत्पाद / सेवाएं जीईएम पर सूचीबद्ध हो सके और खरीद जीईएम के माध्यम से की जा सके। अत: सभी विक्रेताओं से अनुरोध है कि वे अपने उत्पाद विवरण के साथ जीईएम पर विक्रेता के रूप में पंजीकरण करें। साथ ही अपना जीईएम विक्रेता आईडी भी प्रदान करें जिसे बी डी एल की हर खरीद में शामिल किया जाना अनिवार्य है।"

जीईएम पोर्टल पर जाने यहॉं क्लिक करें : "जीईएम पर पंजीकरण"

पिछले पृष्ठ मे वापस
पृष्ठ की अंतिम अद्यतन तिथि:23-09-2024 05:08 PM