वेबसाइट नीतियाँ

BannerImage
वेबसाइट नीतियाँ

भारत डायनामिक्स लिमिटेड की इस वेबसाइट एवं इस पर उपलब्ध जानकारी का स्वामित्व बीडीएल का है और इसका अद्यतन एवं रखरखाव बीडीएल करता है.

इस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी केवल सामान्य अभिहित के मार्गदर्शन के लिए है. बीडीएल आपको व्यक्तिगत या गैर वाणिज्यिक उपयोग के लिए वर्ल्ड वाइड वेब पर हमारे द्वारा प्रकाशित कागजात को कॉपी करने की अनुमति देता है बशर्ते कि आपके द्वारा जो कागजात कॉपी किये जाते हैं उनमें दी गई कॉपीराइट एवं अन्य स्वामित्व की सूचनाएँ बनाए रखी जाती हों.

 

 

बाहरी वेबसाइट से लिंक :

इस वेबसाइट पर शामिल किए गए अन्य वेबसाइट के लिंक सिर्फ सार्वजनिक सुविधा के लिए प्रदान की गई है. भारत डायनामिक्स लिमिटेड, इन जुडे वेबसाइट में दी गई जानकारी या उनकी विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही इन में व्यक्त अभिमत की पुष्टि की आवश्यकता है. हम ऐसे जुडे पन्नों की उपलब्धता की गारंटी नहीं दे सकते हैं. हम यह गारंटी भी नहीं दे सकते हैं कि यह लिंक हमेशा काम करेंगे और साथ ही इनकी उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है. साथ ही, बाहरी वेबसाइटों के लिंक्स की जानकारी/ उपलब्धता पर भी हमारा कोई नियंत्रण नहीं है.

अन्य वेबसाइट द्वारा हमारी वेबसाइट के लिए लिंक :

इस वेबसाइट पर होस्ट की गई जानकारी से आपके सीधे तौर पर संबद्ध होने में हमें कोई आपत्ती नहीं है तथा इसके लिए किसी प्रकार की पूर्व अनुमति की भी आवश्यकता नहीं है. लेकिन हम चाहते हैं कि आप हमें इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक के बारे में सूचित करें ताकि आगे इसमें कोई परिवर्तन या अद्यतन होने पर आपको सूचित किया जा सकें. साथ ही, हमारे पृष्ठों को आपके साइट पर लोड करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

हम स्वत: ही आपकी ऐसी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं लेते हैं (जैसे नाम, फोन नंबर या मेल आईडी) जिसमें आपको व्यक्गित तौर पर पहचानत जा सके. यदि हमारी वेबसाइट पर आपसे किसी प्रभार की निजी जानकारी मांगी जाती है तो इसके विशिष्ट प्रयोजन से आपको अवगत कराया जाता है और साथ ही, इसकी सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किये जाते हैं. व्यक्गित रूप से पहचाने जाने योग्य कोई भी जानकारी हम तीसरे पक्ष (सार्वजनिक/निजी) को न बेचते हैं और न ही उनके साथ बाँटते हैं. इस वेबसाइट को दी गई कोई भी जानकारी नष्ट, दुरुपयोग, अनाधिकृत प्रयोग या प्रकटीकरण, परिवर्तन या विनाश से बचायी जाएगी. हमारी वेबसाइट का वर्ल्ड वाइड वेब की अन्य वेबसाइटों से जुडी है. इस वेबसाइट की गुप्त नीति हमारे नियंत्रणाधीन नहीं है. एक बार जब आप हमारे सर्वर को छोड देते हैं तो आपके द्वारा दी गई जानकारी उस साइट के आपरेटर की गुप्त नीति द्वारा नियंत्रित है जिसका आप प्रयोग कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए उनकी गुप्त नीतियों का संदर्भ लेना उचित होगा.

 

 

 

शर्तें एवं निबंधन

भारत डायनामिक्स लिमिटेड की इस वेबसाइट एवं इस पर उपलब्ध जानकारी का स्वामित्व बीडीएल का है और इसका अद्यतन एवं रखरखाव बीडीएल करता है.

इस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी केवल सामान्य अभिहित के मार्गदर्शन के लिए है. बीडीएल आपको व्यक्तिगत या गैर वाणिज्यिक उपयोग के लिए वर्ल्ड वाइड वेब पर हमारे द्वारा प्रकाशित कागजात को कॉपी करने की अनुमति देता है बशर्ते कि आपके द्वारा जो कागजात कॉपी किये जाते हैं उनमें दी गई कॉपीराइट एवं अन्य स्वामित्व की सूचनाएँ बनाए रखी जाती हों.

बीडीएल द्वारा सद्भावना पूर्वक यह वेबसाइट संकलित की गयी है लेकिन इस वेबसाइट पर शामिल जानकारी की सत्यता या पूर्णता का बीडीएल प्रतिनिधित्व नहीं करता है और न ही वारंटी देता है. यहाँ समाहित सूचना और जानकारी एवं निबंधन, शर्तें और प्रकट होनेवाले विवरण परिवर्तनीय होगे. इस सामग्री में पाई गई गलतियाँ, चूक, अयथार्थता एवं मुद्रण संबंधी गलतियों के लिए बीडीएल जिम्मेदार नहीं है. अतिरिक्त जानकारी के लिए बीडीएल से संपर्क करें. समाहित सूचना एवं सामग्री के साथ-साथ पाठ, ग्राफिक्स, लिक्स या अन्य मदें ''जैसा है ''और'' जैसे उपलब्ध हैं'' दिया जाता है. अत: आपसे अनुरोध है कि संबद्ध बीडीएल कार्यालय से संपर्क करने से पहले आप इस सूचना को सही तरह से समझें. इस वेबसाइट पर पहुँचते ही आपको सहमत होना होगा कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में इस वेबसाइट में शामिल सूचना और सामग्री के प्रयोग से उत्पन्न होनेवाले किसी भी नुकसान के लिए बीडीएल उत्तरदायी नहीं होगा.

इस वेबसाइट पर प्रदर्शित बीडीएल लोगो सहित सभी तस्वीरें और छवियोँ एवं वेबसाइट(वेबसाइट सामग्री) पर दिखाई देनेवाले सभी उत्पादों के नाम बीडीएल एवं बीडीएल के स्वामित्व के सर्विस मार्क अथवा/एवं ट्रेडमार्क या उसके सहयोगी की अनन्य संपत्ति हैं. समय-समय पर इस वेबसाइट की जानकारी का अद्यतन किया जाता है और बीडीएल अपने इच्छा के अनुसार इस वेबसाइट में प्रदर्शित उत्पाद या सेवाओं को परिवर्तित कर सकता है. इस वेबसाइट में मौजूद किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले आप संबद्ध बीडीएल अधिकारी से संपर्क करें.

यह शर्तें एवं निबंधन भारतीय संघ के कानून के तहत नियंत्रित हैं. इस वेबसाइट से संबंधित किसी विवाद या विधिक मामलों की चर्चा करने तथा निर्णय लेने के संबंध में माध्यस्थम् अधिनियम, 1940 या तत्कालीन सांवधिक संशोधन के तहत हैदराबाद के सक्षम अदालत के ही क्षेत्राधिकार में होगा.

विषय रचना , नियंत्रण  एवं अनुमोदन पॉलसी (सी एम ए पी)

वेबसाइट अनुवीक्षण नीति

अस्वीकृत

स्वीकार्यता विवरण

स्वीकार्यता विकल्प

स्वीकार्यता की प्रकृति

वेबसाइट सुरक्षा नीति

विषय समीक्षा नीति (सी आर पी)