सतर्कता विभाग

BannerImage
सतर्कता विभाग
  • संगठन तथा प्रक्रियाओं की गहराई से जाँच कर भ्रष्टाचार या दुराचार को पनपने देनेवाले कारकों का उन्मूलन करना अथवा इन्हें कम करना.
     

  • गुणता की परख तथा कार्य की गति की जाँच के लिए, संवेदनशील पोस्टों तथा कार्मिक के नियमित निरीक्षण, औचक दौरे करना, विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी रखना.

     

  •  सुचारु भर्ती प्रक्रिया, सत्यनिष्ठा नीति का अनुपालन सुनिश्चित करने सटीक निगरानी. 

  •  भ्रष्टाचारी तत्वों की रोकथाम की दृष्टि से जाँच प्रक्रिया दोष रहित बनाना ताकि सभी स्तरों    पर कर्मचारियों में ईमानदारी को बढ़ावा मिल सके.
     

  • संगठन के हित में मुख्य सतर्कता अधिकारी के दिशा-निर्देशों को कार्यान्वित करना.
     

  • अनावश्यक खर्च किये बिना तथा फिजूल खर्ची रोककर अन्य विभागों को उनके उेश्यों को हासिल करने में समर्थन प्रदान करना ताकि संगठन भविष्य में आगे बढ़ सके.
     

  • पारदर्शी तथा उत्तरदायी कार्य प्रणाली हासिल करने टीम भवना, नवोन्मेष तथा तेज़ी से गुणता   

    पूर्ण कार्य करने को बढ़ावा देना.

संगठन की छबि खराब करने वाले किसी भी या सभी चीज़ों के खिलाफ सतर्कता का प्रयोग किया जाना चाहिए

सुझाव (या) शिकायतों के लिए संपर्क करें :

डॉ. उपेन्‍दर वेन्‍नम, भा.डा.से.
मुख्य सतर्कता अधिकारी,
भारत डायनामिक्स लिमिटेड,
निगम कार्यालय, प्लाpट नं. 38-39
टी एस एफ सी भवन (आई सी आई सी आई टॉवर्स के पास),
फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्टई,गच्चीं बाउली,

हैदराबाद - 500 032.
तेलंगाना, भारत

टेलिफैक्स : +91 40 - 23456106.
ईमेल     :  cvobdl@bdl-india.com

टॉल फ्री नं.: 1800 4255 2259

 

केन्द्रीय सतर्कता आयोक (के.स.आ.) से संपर्क वेबसाइट :www.cvc.gov.in