GeM में पंजीकरण

सरकारी ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) के ज़रिये माल और सेवाओं की खरीद अनिवार्य है। बी डी एल जैसे खरीददारों के लिये जरूरी है कि वह अपने पंजीकृत विक्रेताओं और भावी विक्रेताओं / सेवा प्रदाताओं को GeM पर सूचीबद्ध करवाये ताकि वांछित उत्पाद / सेवाएं GeM पर सूचीबद्ध हो सके और खरीद GeM के माध्यम से की जा सके। अत: सभी विक्रेताओं से अनुरोध है कि वे अपने उत्पाद विवरण के साथ GeM पर विक्रेता के रूप में पंजीकरण करें। साथ ही अपना GeM विक्रेता आईडी भी प्रदान करें जिसे  बी डी एल की हर खरीद में शामिल किया जाना अनिवार्य है।

 

GeM पोर्टल पर जाने यहॉं क्लिक करेंGeM  पर पंजीकरण